फैक्ट्री के लिए सुरक्षा पॉइंट्स | Electrical safety points in industry

फैक्ट्री में सुरक्षा का विशेष पालन होना चाहिए क्योकि यहाँ पर कई मशीन होती है और उनके लिए विशेष सुरक्षा पॉइंट्स होते है जो ये हैं।

सेफ्टी ट्रेनिंग

अक्सर यह देखा जाता है कि विद्युत का कार्य करने वाले इलेक्ट्रीशियन जब पढ़ाई करते हैं तब जो पढ़ाई के दौरान सुरक्षा की जानकारी दी जाती है

वह पर्याप्त नहीं होती है क्योंकि पढ़ाई के दौरान बहुत से विद्युत सुरक्षा नियम नहीं बताए जाते हैं लेकिन जब वे फैक्ट्री में काम करने के लिए तो यहां पर सुरक्षा के नियम एकदम अलग होते हैं

या बहुत से नियम होते हैं जो उन्होंने पढ़े ही नहीं होते हैं इसीलिए हर एक इलेक्ट्रिशियन या विद्युत से जुड़ा हुआ व्यक्ति जो इंडस्ट्री में काम कर रहा है उसे विद्युत सुरक्षा की ट्रेनिंग अनिवार्य रूप से मिलनी चाहिए।

👉 क्या सीलिंग फैन को 24 घंटे तक चला सकते हैं?

👉 बच्चों के लिए इलेक्ट्रिकल सुरक्षा

फैक्ट्री के लिए सुरक्षा पॉइंट्स | Electrical safety points in industry
फैक्ट्री के लिए सुरक्षा पॉइंट्स

सुरक्षा उपकरण

अक्सर यह देखा जाता है कि विद्युत का कार्य करने वाले व्यक्ति के पास ना तो सुरक्षा दस्ताने होते हैं ना चश्मा होता है इसके अलावा ना ही सेफ्टी शू होता है हेलमेट नहीं होता है

यहां तक कि उनके जो टूल्स होते हैं उनका इंसुलेशन भी मानक के अनुसार नहीं होता है जब ऑडिट आता है तभी वे इन सुरक्षा उपकरणों का उपयोग करते हैं

यह एक बहुत ही गलत तरीका है और यही कारण है कि अक्सर इंडस्ट्री में दुर्घटनाएं होती रहती हैं अगर इलेक्ट्रीशियन को सभी सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराए जाएं और उसे सुरक्षित वातावरण दिया जाए जिसमें वह काम करता है तो कभी भी दुर्घटनाएं नहीं होंगी।

👉 पंखा धीरे चले तो क्या करें?

👉 पंखे में कैपसिटर कैसे लगाए?

वर्क परमिट

जो कंपनियां विद्युत सुरक्षा पर बहुत ज्यादा ध्यान देती हैं इसीलिए उसमें दुर्घटनाएं नहीं होती है इसका एक प्रमुख कारण वर्क परमिट है वर्क परमिट में कार्य करने के पहले वहां पर सुरक्षा के क्या इंतजाम है

इसकी पुष्टि की जाती है वर्क परमिट पर हर एक अधिकारी के हस्ताक्षर होते हैं जो उसे कार्य से जुड़े हुए होते इस बात की गारंटी है जिस जगह पर वर्क परमिट से कार्य होता है

वहॉं पर दुर्घटना होने की संभावना न के बराबर होती है।

प्रशिक्षित व्यक्ति

बिजली का काम हमेशा जो व्यक्ति बिजली की पढ़ाई किया है उसके पास कोई बिजली के काम करने का डिप्लोमा हो और उसके पास सही प्रकार से ट्रेनिंग होनी चाहिए वही करें।

इसके आलावा सरकार द्वारा बिजली का काम करने के लिए एक लाइसेंस जारी किया जाता है वही व्यक्ति पूर्णरूप से अधिकृत होता है।

सुरक्षा चिन्ह

अक्सर देखा जाता है कि जहां पर। कोई खतरा होता है वहां पर हजार्ड चिन्ह का बोर्ड नहीं लगा होता हैं इससे लोगों को पता ही नहीं चल पाता है कि वहां पर कोई खतरा है

और वहां पर लोग काम करने जाते हैं बिना सावधानी के और दुर्घटना हो जाती है इसलिए जो खतरनाक जगह हैं वहां पर सही तरीके का हजार्ड चिन्ह का बोर्ड लगा होना चाहिए और वह स्पष्ट रूप से दिखाई देना चाहिए।

पातकालीन ट्रेनिंग

जिस जगह पर आप काम कर रहे हैं खाना खा रहे हैं सो रहे हैं या कोई भी कार्य कर रहे हैं और वहां पर कोई खतरनाक स्थिति उत्पन्न होती है

तो उस समय क्या करना चाहिए किन सुरक्षा साधनों का उपयोग करना चाहिए कहां पर इकट्ठा होना है कैसे फायर अलार्म सिस्टम को एक्टिवेट करना है

अगर कोई बड़ी दुर्घटना हो जाती है तो किस प्रकार का हमें व्यवहार करना चाहिए जिससे हम ज्यादा से ज्यादा लोगों की जान बचा सके इस चीज की सही तरीके से हर एक व्यक्ति को ट्रेनिंग मिलनी चाहिए।

👉 Electrical safety points | इलेक्ट्रिकल सेफ्टी पॉइंट्स

नियमित रूप से जाँच

बिजली के उपकरण उन में लगे हुए सप्लाई के तार अर्थिंग और सुरक्षा से संबंधित जो भी चीजें लगी है उनका एक शेड्यूल हो हर क्वार्टर में उनका ऑडिट होना चाहिए

इससे हर एक चीज की जांच होगी और अगर उनमें कोई दिक्कत है तो उनमें सुधार होगा इससे दुर्घटनाएं बहुत ही काम हो जाएंगी।

अग्निशमन उपकरण

लोगों को अग्निशमन उपकरण को चलाने की पूरी तरह से ट्रेनिंगहोनी चाहिए इसके साथ-साथ कौन सा अग्निशमन उपकरण कहां रखा है

इसके बारे में हर एक व्यक्ति को जानकारी होनी चाहिए असेंबली एरिया कहां है बिजली की आग लगने पर कभी भी कोई पानी का उपयोग न करें

उस आग को बुझाने के लिए हमेशा कार्बनडाइऑक्साइड के सिलेंडर का ही उपयोग करें इसकी जानकारी हर एक व्यक्ति को होनी चाहिए। 

इसमें एक खास बात बहुत ही ज्यादा जरूरी है की आग कैसे लगती है इसके बारे में हर एक व्यक्ति को जानकारी होनी चहिए और हम ऐसा क्या करें कि हम जल्दी से जल्दी आग पर काबू कर लें

जैसे की आग का त्रिकोण न बनने दे क्योंकि त्रिकोण में से अगर एक भी चीज को हम रोक देते हैं तो आज तुरंत बुझ जाएगी।

फैक्ट्री के लिए सुरक्षा पॉइंट्स | Electrical safety points in industry
Electrical safety points in industry

अलग-2 करना

इस चीज का विशेष ध्यान रखें की बिजली का कोई भी उपकरण जहां पर रखा हुआ है वहां पर पानी बिल्कुल भी न पहुंचे कुल मिला करके पानी और बिजली के उपकरणों के बीच में पर्याप्त दूरी होनी चाहिए

नहीं तो इससे न केवल वह उपकरण खराब हो जाएगा बल्कि लोगों को बिजली का झटका लगने का खतरा बना रहेगा।

लॉकआउट/टैगआउट

अगर कहीं बिजली सुरक्षा की बात की जाए और वहां पर लॉक आउट टैक आउट सिस्टम की बात न की जाए ऐसा हो ही नहीं सकता क्योंकि यह सुरक्षा का सबसे बेहतरीन तरीका है

अगर यह आपके यहां पर लागू है और इसका पालन हो रहा है तो 100% गारंटी है वहां पर दुर्घटना नहीं हो सकती

क्योंकि जहां पर काम करना होता इस सिस्टम में पहले उस जगह को लॉक कर दिया जाता है

जिससे वहां पर बिजली की सप्लाई आएगी ही नहीं और फीडर का फ्यूज निकालने के बाद जो व्यक्ति काम कर रहा है उसी को दिया जाता है

जिससे जब तक वह काम नहीं कर लेगा तब तक फ्यूज नहीं देगा और जब तक फ्यूज नहीं देगा तब तक फ्यूज लगाया नहीं जाएगा और सिस्टम चालू नहीं होगा और वहां पर एक टैग "काम चालू है" का लगा दिया जाता है

जिससे कोई अन्य व्यक्ति अनजाने में भी आकर के उस सिस्टम को चालू नहीं कर पाएगा।

अति विशेष सुरक्षा नियम

हाई वोल्टेज

हाई वोल्टेज की सप्लाई का क्षेत्र पूरी तरह से घेराबंदी में होना चाहिए वहां पर कोई व्यक्ति अनजाने में भी न जाने पाए

इसके अलावा वहां पर काम करने के लिए एक अलग से वर्क परमिट होना चाहिए और वहां पर ऑथराइज्ड लाइसेंस वाले व्यक्ति ही जाकर के काम करें

और वहां पर काम करने से पहले प्रॉपर आइसोलेशन होना चाहिए और यह निश्चित किया जाना चाहिए कि वहां पर हाई वोल्टेज की सप्लाई नहीं आ रही है। इसके अलावा वहां पर काम करने के लिए सभी सुरक्षा उपकरण होने चाहिए।

नमी युक्त वातावरण

हाई वोल्टेज एरिया में काम करने से पहले यह देख लेना चाहिए की मौसम कैसा है कहीं बरसात तो नहीं होने वाली है

या मौसम में नमी है अगर ऐसा है तो और ज्यादा सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वहॉ पर काम करना चाहिए।

अस्थायी विद्युत कनेक्शन

इस चीज का विशेष रूप से ध्यान देना चाहिए कि बिजली का अस्थाई कनेक्शन ना किया जाए और अगर किसी मजबूरी में अस्थाई कनेक्शन किया जा रहा है तो वह जल्दी से जल्दी हटा दिया जाए।

निष्कर्ष

इस पोस्ट में आपने जाना की किसी फैक्ट्री के लिए जो बिजली से सम्बंधित सुरक्षा प्वाइंट्स हैं वह कौन-कौन से हैं
इसमें सेफ्टी ट्रेनिंग, सुरक्षा उपकरण, वर्क परमिट, प्रशिक्षित व्यक्ति, सुरक्षा चिन्ह, आपातकालीन ट्रेनिंग, नियमित रूप से जांच, अग्निशमन उपकरण, बिजली के उपकरण और पानी को अलग करना, लॉक आउट टैग आउट सिस्टम, इसके अलावा आती विशेष सुरक्षा के अंतर्गत हाई वल्टेज, नमीयुक्त वातावरण और अस्थाई विद्युत कनेक्शन अगर इन चीजों का विशेष रूप से ध्यान दिया जाए तो दुर्घटना होने की संभावना बहुत ही कम हो जाती है।

FAQ:- फैक्ट्री के लिए सुरक्षा पॉइंट्स से सम्बंधित आपके मन में आने वाले प्रश्न।
प्रश्न:- फैक्ट्री में सेफ्टी क्या है?
उत्तर:- उस मशीन को कभी भी न छूवे इसके बारे में आपको जानकारी न हो सभी इलेक्ट्रिक मशीनो में डबल अर्थिंग होनी चाहिए

प्रश्न:- सुरक्षा चिन्ह कितने प्रकार के होते हैं?
उत्तर:- प्रमुख सुरक्षा चिन्ह के अंतर्गत चेतावनी चिन्ह, अनिवार्य चिन्ह,निषेधात्मक चिन्ह और आपातकालीन चिन्ह आते है

प्रश्न:- Fire safety क्या है in hindi?
उत्तर:- आग से सुरक्षा के अंतर्गत आग का त्रिकोण न बनाने दिया जाये तो आग से सुरक्षा 100% हो जाएगी
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url