बच्चों के लिए इलेक्ट्रिकल सुरक्षा | Electrical safety tips for kids

हमारे आपके घरो में छोटे-2 बच्चे होते है और इन्हें बिजली के बारे में तो पता नहीं होता की वह कितनी खतरनाक है अगर आप थोड़ी सी जागरूकता रखते है तो आप अपने बच्चों को बिजली के खतरे से बचा सकते है।

बच्चों को बिजली के बारे में बताएं

हमारे आपके घरों में जो छोटे बच्चे हैं उनके साथ अक्सर बिजली से दुर्घटना हो जाती है क्योंकि उन बच्चों को बिजली के बारे में आसान भाषा में नहीं बताया जाता की बिजली क्या है

इसीलिए वे जैसे सामान्य तरीके से खेलते हैं उसी तरह से बिजली के उपकरणों के साथ भी खेलने लगते हैं 

इसलिए हमारा यह दायित्व बनता है कि हम अपने घर के छोटे बच्चों को बिजली के बारे में बताएं उसके प्रभाव के बारे में बताएं यह भी बताएं कि वह कितनी खतरनाक है

इससे संबंधित कुछ वीडियो भी दखाएं जहां बिजली से दुर्घटनाएं हो रही हैं इससे बच्चों के मन में बिजली के प्रति जागरूकता आएगी और वह बिजली से दूर रहेंगे।

👉 फैक्ट्री के लिए सुरक्षा पॉइंट्स

👉 इलेक्ट्रिकल सेफ्टी पॉइंट्स

बच्चों के लिए इलेक्ट्रिकल सुरक्षा | ELECTRICAL SAFETY TIPS FOR KIDS
बच्चों के लिए इलेक्ट्रिकल सुरक्षा | ELECTRICAL SAFETY TIPS FOR KIDS

खिलौने खरीदने में सावधानी

कभी भी बच्चों के लिए जो खिलौने लाएं वह सीधे बिजली से चार्ज होने वाला न हो खिलौने ना लाएं क्योंकि अक्सर यह देखा गया है

कि बच्चों का खिलौना चार्ज हो रहा है बिजली के सॉकेट से जुड हुआ है और बच्चा आकर के उसे खींच करके ले जाने लगता है

लेकिन सॉकेट कनेक्ट होने के कारण वह खिलना नहीं निकल पाता है तो बच्चा उसको उसी स्थिति में खींचने लगते हैं या वह स्वयं खिलौने को सॉकेट से निकालने लगता हैं

जिससे उसे इलेक्ट्रिक शॉक लग जाता है।

👉 पंखे में कैपसिटर कैसे लगाए?

सॉकेट पर कवर होना चाहिए

हमारे आपके घरों में कुछ साकेट पावर पॉइंट नीचे जमीन से एक से डेढ़ फीट की ऊंचाई लगे होते हैं जो कि बच्चों को आसानी से पकड़ में आ जाते हैं

क्योंकि बच्चों की उंगलियां बहुत पतली होती है और छोटी होती हैं जो की 15 एंपियर के सॉकेट के छेद में आसानी से चली जाती है या कोई धातु की चीज सॉकेट किस छेद में डालता है

जिससे बच्चा सीधे बिजली के संपर्क में आ जाता है क्योंकि बच्चा जमीन पर होता है और अगर उसकी उंगली फेज वाले साइड में चली गई तो उसके साथ बड़ी दुर्घटना हो जाती है

इसलिए प्रयास करें कि जिन साकेटों में ऊपर कवर होता है उसी को घर में लगवाए जिससे यदि बच्चा साकेट में उंगली डालता भी है तो उसे बिजली का झटका ना लगे।

बच्चों के लिए इलेक्ट्रिकल सुरक्षा | ELECTRICAL SAFETY TIPS FOR KIDS
बच्चों के लिए इलेक्ट्रिकल सुरक्षा | ELECTRICAL SAFETY TIPS FOR KIDS

बच्चों से बिजली से सुरक्षा के बारे में बात करें

बच्चों से बिजली से सुरक्षा कैसे होती है इसके विषय में बात करें उसे बताएं कि अगर किसी को बिजली का झटका लगता है तो किस प्रकार से उसकी जान बचा सकते हैं

उसके अलावा किन-किन स्थितियों में बिजली के झटके से बचा जा सकता है घर का में सप्लाई का सोर्स कहां पर है जहां का स्विच बंद कर देने से पूरे घर की बिजली सप्लाई बंद हो जाती है

जिससे कोई घटना दुर्घटना होने पर बच्चा स्वयं अपने दिमागका उपयोग करके किसी घटना को होने से रोक सकता है।

👉 क्या सीलिंग फैन को 24 घंटे तक चला सकते हैं?

घर पर बिजली से सुरक्षा

यदि आप घरों में कोई भी बिजली का उपकरण जैसे की प्रेस, हेयर ड्रायर, ड्रिल मशीन इस तरह का कोई भी उपकरण जो हाथ से चलता हो

उसे जब भी उपयोग न करना हो तो उसका स्विच बंद करके उसका प्लगटाप निकाल दे क्योंकि हो सकता है बच्चा आकर के खेल-खेल में उसे चालू कर दे और दुर्घटना हो जाए।

घरों में लगे हुए उपकरण जैसे की फ्रिज, कूलर, वाशिंग मशीन, टेबल फैन, मिक्सी आदि जो भी उपकरण बच्चे छू सकते हैं उसमें सही प्रकार से अर्थिंग जुड़ी होनी चाहिए।

प्रयास करें कि घर का जो मेन डिस्ट्रीब्यूशन बोर्ड है उसमें आरसीसीबी मेन सप्लाई में लगी हो जिससे कोई भी लीकेज इलेक्ट्रिसिटी होने पर आरसीसीबी ट्रिप कर जाएगी और कोई दुर्घटना नहीं होगी।

बच्चों को इस बारे में बताएं उन्हें पूरी तरह से जागरूक करें की कोई भी बिजली का तार कहीं पर भी पड़ा हुआ है उसे बिल्कुल भी न छुएं।

निष्कर्ष

इस पोस्ट में आपने जाना की बच्चों को बिजली से सुरक्षित रखना बहुत जरुरी है क्योकि बच्चों को बिजली से होने वाले खतरे के बारे में बिलकुल भी पता नहीं होता अगर हम थोड़ी से सावधानी रखे जैसे बच्चों को बिजली के बारे में बताएं, खिलौने खरीदने में सावधानी, सॉकेट पर कवर होना चाहिए, बच्चों से बिजली से सुरक्षा के बारे में बात करें, घर पर बिजली से सुरक्षा तो बच्चों को बिजली का खतरा कम से कम होगा

FAQ:- बच्चों के लिए इलेक्ट्रिकल सुरक्षा से सम्बंधित आपके मन में आने वाले प्रश्न।

प्रश्न:- बच्चों के लिए बिजली के खतरे क्या हैं?
उत्तर:- अक्सर यह देखा जाता है की बच्चे जहाँ पर खेलते है वहां पर आसपास ट्रांसफार्मर या बिजली से जुड़े कुछ उपकरण होते है जो की काफी खतरनाक हो सकता है बच्चों को बिजली सब स्टेशन के पास या बिजली से जुड़े सामान के पास नहीं खेलना चाहिए
प्रश्न:- बच्चों की सुरक्षा के लिए विद्युत सुरक्षा?
उत्तर:- अगर आप अपने बच्चों को बिजली से 100% सुरक्षा देना चाहते है तो घर में मेन बिजली बोर्ड जहाँ से पुरे घर में बिजली की सप्लाई जाती है वहां पर RCCB जरुर लगाये
प्रश्न:- अगर मेरे बच्चे को बिजली का झटका लगे तो मुझे क्या करना चाहिए?
उत्तर:- सबसे पहले बिजली की सप्लाई को बंद कर दे बच्चे को देखे उसकी हालत कैसी है अगर वह चल ले रहा है तो ठीक है अगर नहीं तो तुरंत डॉक्टर के पास ले जाये, ध्यान रखे बच्चे को पानी बिलकुल भी न दे
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url