पंखा धीरे चले तो क्या करें?

सीलिंग फैन के धीमा चलने के क्या कारण होते है और उन कारणों को कैसे आसानी से सही किया जाये पंखे के धीरे चलने के बहुत सारे कारण होते हैं जिसमें से एक-एक करके समझते है

कैपेसिटर कमजोर हो जाना

अगर आपके घर का सीलिंग फैन धीरे चल रहा है तो उसमें सबसे पहले चेक करने वाला कार्य यह है कि कहीं आपके पंखे का कैपेसिटर काफी पुराना तो नहीं हो गया है

क्योंकि काफी दिनों तक जब कैपेसिटर लगातार काम करता है तो धीरे-धीरे वह कमजोर होने लगता है मतलब उसका माइक्रो फैरेड कम होने लगता है

तो इसमें आप कैपेसिटर को बदलने के अलावा कुछ नहीं कर सकते इसमें आपको कुछ भी सोचने की जरूरत नहीं है आप मार्केट से 2.5 माइक्रो फैरेड का कैपेसिटर ला करके पंखे में लगाते दें पूरी उम्मीद है कि आपका पंखा तेज चलने लगेगा।

पंखा धीरे चले तो क्या करें?
पंखा धीरे चले तो क्या करें?

वोल्टेज कम आना

अगर कैपेसिटर बदलने से आपका पखा तेज नहीं हो रहा है तो इसका एक बहुत बड़ा कारण आपके यहां पर आने वाला वोल्टेज है क्योंकि अगर वोल्टेज कम आएगा तो कैपेसिटर जो आपने लगा रखा है
वह सही तरीके से काम नहीं करेगा मतलब यह हुआ कि अगर वोल्टेज 220 वोल्ट से कम है तो अधिक मान का कैपेसिटर लगाना होता है और वोल्टेज अगर 220 वोल्ट से अधिक है तो कम मान का कैपेसिटर लगाना होगा।

पंखे के परो का साफ न होना

अगर इससे भी आपका काम नहीं बनता है तो आप पंखे के परों को साफ कर दे क्योंकि काफी दिनों तक पंखा चलने के बाद उसके परों की कोनों पर धूल की एक मोटी परत जम जाती है।
जब आप उसके परों को साफ कर देंगे तो पंखा सही तरीके से हवा को कटेगा और पूरी हवा आप तक पहुंचाएगा।

बेरिंग खराब होना


अगर आपके पंखे में कड़कड़हाट की आवाज आ रही है तो इसका मतलब है कि आपके पंखे की बियरिंग खराब हो गयी है
जिसे बदलने की जरूरत है उसके लिए आप पंखे को खोल करके उसकी बेरिंग को निकले और फिर उसके इनर डाया को पकड़ करके और आउटर डाया को हिलाएं, ऐसा करने से अगर इनर डाया और आउटर डाया में प्ले समझ में आता है
तो आपकी वेडिंग खराब हो गई है आपको नई बियरिंग लगाने की जरूरत है अब आप बैरिंग के आउटर डाया के ऊपर देखें तो वहां पर एक नंबर लिखा होगा जिसमें 3201, 3202, 3203 यह नंबर अलग-अलग हो सकता है
इस प्रकार से नंबर लिखा होगा और उसके साथ में 2Z या 1Z भी लिखा होगा इसका मतलब यह है कि 3201 बेरिंग का नंबर है
और उसके अलावा 2Z या 1Z का मतलब यह है कि बेरिंग के दोनों या एक साइड में लगी लगी सील या कवर भी कह सकते है और इसी सील के अंदर छर्रे होते हैं बस इसी 3201 2Z नंबर की बैरिंग आप नई लाकर पंखे में लगा दे आपकी पंखे की स्पीड बढ़ जाएगी।

पंखे के आंतरिक पार्ट का आपस मे रगड़ना

पंखे के धीमा चलने का एक बहुत बड़ा कारण यह होता है कि पंखा अगर आपने वाइंडिंग कराया है तो जब वाइंडिंग के बाद पंखे को बांधा जाता है
तो वह सही तरीके से अगर नहीं बंधा कभी-कभी उसके इंटरनल पार्ट आपस में रगड़ने लगते हैं या पंखे के रोटर और स्टेटस में गैप आ गया है
तो भी पंखे की स्पीड कम हो जाएगी इसके लिए आप पंखे को खुला करके इन चीजों को देख ले और सही करवा ले इससे आपके पंखे की स्पीड बढ़ जाएगी।

सही तरीके से इलेक्ट्रो मैगनेट न बनाना

जब पंखे की फिटिंग की जाती है तो कभी-कभी पंखे के अन्दर जो स्टेटर की जो रिंग होती है और जो रोटर होता है दोनों की फिटिंग सही से न होने के कारण जो इन दोनों के बीच में इलेक्ट्रो मैगनेट बनता है
वह सही से काम नहीं कर पाता स्टेटर और रोटर ऊपर नीचे होने के कारण इलेक्ट्रो मैगनेट का काफी भाग बहार निकल जाता है और पंखा पूरी स्पीड से नहीं चल पता है

निष्कर्ष

इस पोस्ट में आप ने जाना की अगर आपके घर का पंखा धीरे चले तो क्या-क्या चीजे आपको पंखे की चेक करनी है पंखे को दुकान पर ले जाने से पहले धन्यवाद

FAQ :- पंखे से सम्बंधित आपके मन में आने वाले प्रश्न।

प्रश्न:- पंखे का एयरफ्लो कैसे बढ़ाएं?

उत्तर:- पंखे का एयर फ्लो बढ़ने का तत्काल में किया जाने वाला कम है की पंखे के परों के कोनों पर जमी धूल को अगर आप अच्छे से साफ कर दे तो काफी हद तक आपके पंखे का एयर फ्लो बढ़ जायेगा

प्रश्न:- घर के पंखे की स्पीड कितनी होती है?

उत्तर:- यदि पंखा 1200 या 1400 mm का है तो पंखे की स्पीड 300 से 350 आरपीएम के बीच में होती है परन्तु कम्पनियाँ कुछ हाई स्पीड के पंखे भी बनती है जिनकी स्पीड 370 से 390 आरपीएम के बीच में होता है

प्रश्न:- सबसे तेज चलने वाला पंखा कौन सा है?
उत्तर:- उषा कंपनी का जो Recer माडल 1200 mm का है उसका स्पीड सबसे तेज है इसका आरपीएम 400 है
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url