Electrical safety points | इलेक्ट्रिकल सेफ्टी पॉइंट्स

दोस्तों हम आप हर एक मिनट कोई ना कोई ऐसी चीज का उपयोग करते है जिसमे बिजली का उपयोग होता है यह बिजली जितनी ही लाभदायक है उतनी ही खतरनाक है

अगर आपने कोई भी गलती की तो तुरंत इससे कोई न कोई घटना जरुर हो जाएगी लेकिन यदि आप इलेक्ट्रिकल सेफ्टी पॉइंट्स का पालन करते हुए बिजली का उपयोग करते है

तो कोई भी घटना नहीं होगी तो अब बात आती है की इलेक्ट्रिकल सेफ्टी पॉइंट्स क्या है इस पोस्ट में आप इनके बारे में जानेंगे।

खराब तारों को तुरंत ठीक करवाएं

इलेक्ट्रिकल सेफ्टी के अंतर्गत यह सबसे महत्वपूर्ण पॉइंटों में से एक हैं कि घरों में उपयोग होने वाले उपकरण जैसे प्रेस, पंखा, टीवी, मिक्सी आदि

इन सभी उपकरणों को दिन में बार-2 उपयोग किया जाता है जिससे उसको सप्लाई देने वाले तार का इंसुलेशन ख़राब हो जाता है कही-2 इंसुलेशन ही हट जाता है

और लाइव सप्लाई का तार दिखने लगता है अब अगर उसपर पीवीसी टेप नहीं लगा है तो उस उपकरण का उपयोग करते समय आपको शॉक लग सकता है

तुरंत किसी बिजली के जानकर व्यक्ति से उसपर पीवीसी टेप लगवाये या फिर तार को बदलूवा दे

electrical safety points | इलेक्ट्रिकल सेफ्टी पॉइंट्स
Electrical safety points | इलेक्ट्रिकल सेफ्टी पॉइंट्स

👉 क्या सीलिंग फैन को 24 घंटे तक चला सकते हैं?

गीले हाथों से स्विच न छुएं

इलेक्ट्रिकल सेफ्टी के अंतर्गत यह सबसे महत्वपूर्ण पॉइंटों में से एक हैं कि हमारे आपके घरों में लोगों की सबसे बड़ी ग़लती यह होती है

कि लोग नहाते समय, बर्तन धोते समय, हाथ धोने के बाद कुल मिलाकर जब उनके हाथ गीले होते हैं उस समय वे या तो बिजली के उपकरणों का प्लग साकेट के साथ कनेक्ट करते हैं

या फिर गले हाथों से बिजली के उपकरणों का उपयोग करते हैं या फिर जो बिजली के उपकरण बिजली के सप्लाई से जुड़े हुए हैं

उनके प्लग को गीले हाथों से निकलते हैं यह एक बहुत ही गलत प्रेक्टिस है अगर इस तरह से किया जाता है तो बिजली का झटका लगने की संभावना है

सबसे ज्यादा होती हैं अगर ऐसा आप कर रहे हैं तो इस प्रेक्टिस को जितनी जल्दी हो सके उतनी जल्दी की बंद कर दें।

ओवरलोडेड सॉकेट का उपयोग न करें

इलेक्ट्रिकल सेफ्टी के अंतर्गत यह सबसे महत्वपूर्ण पॉइंटों में से एक हैं कि अक्सर घरों में यह देखा जाता है कि जो 5 एंपियर का जो साकेट होता है

उसके ऊपर चार-पांच कनेक्शन वाला सॉकेट कनेक्ट कर देते हैं और उससे अलग-अलग उपकरण चलाते हैं मतलब उसकी क्षमता से अधिक लोड डाला जाता है

जिससे साकेट जल जाता है या उसमें शॉर्ट सर्किट हो जाता है इसके अलावा घरों में लगे हुए जो 5 एंपियर के स्विच होते हैं

उसमें अगर एक स्विच खराब हो गया तो तो उसके तार को खोलकर दूसरे स्विच पर डाल दिया जाता है जिससे जिस स्विच पर तार को कनेक्ट किया जाता है

वह ओवरलोड हो करके चल जाता है या उसमें शॉर्ट सर्किट हो जाता है और आग भी लग सकती है इसलिए इस तरह के कनेक्शन से बचें।

बिजली के उपकरणों को गीले स्थान पर न रखें

इलेक्ट्रिकल सेफ्टी के अंतर्गत यह सबसे महत्वपूर्ण पॉइंटों में से एक हैं कि अक्सर यह देखा जाता है कि इलेक्ट्रानिक उपकरण या इलेक्ट्रिकल उपकरणों को जहां पर रखा जाता है

वहां पर नमी या पानी होता है टीवी जहां पर फिट होती है उसके पीछे वाली दीवार में नमी होती है जिससे इलेक्ट्रॉनिक या इलेक्ट्रिकल उपकरण जल्दी खराब हो जाते हैं।

बच्चों को बिजली के उपकरणों से दूर रखें

इलेक्ट्रिकल सेफ्टी के अंतर्गत यह सबसे महत्वपूर्ण पॉइंटों में से एक हैं कि अक्सर घरों में यह देखा जाता है कि छोटे बच्चे बिजली के उपकरणों के साथ खेलते रहते हैं

ऐसी प्रेक्टिस से बच्चों को बचाएं बच्चों को बिजली के उपकरण से दूर रखें क्योंकि इससे बड़ी दुर्घटना हो सकती है।

👉 पंखे में कैपसिटर कैसे लगाए?

खराब तारों वाले उपकरणों का उपयोग न करें

इलेक्ट्रिकल सेफ्टी के अंतर्गत यह सबसे महत्वपूर्ण पॉइंटों में से एक हैं कि घरों में लगे हुए उपकरणों के तार समय के साथ खराब होते रहते हैं

और उनका इंसुलेशन कमजोर होता जाता है ऐसे उपकरणों का उपयोग आप तभी करें जब उसके खराब तारों को आप बदलवा दें।

बिजली के उपकरणों को बंद करके ही प्लग निकालें

इलेक्ट्रिकल सेफ्टी के अंतर्गत यह सबसे महत्वपूर्ण पॉइंटों में से एक हैं कि घर के बिजली के उपकरण जो चल रहे हैं और उसे बंद करना होता है

तो लोग अक्सर चलते हुए उपकरण के प्लगटाप को सॉकेट से निकाल देते हैं बिना स्विच को बंद किये यह गलत तरीका है इससे आपको इलेक्ट्रिक शॉक लग सकता है।

जब भी आपको किसी उपकरण को बंद करना हो तो सबसे पहले उसका स्विच बद करें उसके बाद अगर जरूरत हो तो प्लगटाप निकले।

फ्यूज या एमसीबी का उपयोग करें

इलेक्ट्रिकल सेफ्टी के अंतर्गत यह सबसे महत्वपूर्ण पॉइंटों में से एक हैं कि घरों में फ्यूज या एमसीबी का उपयोग जरूर करें और इसमें से अगर हो सके तो एमसीबी का ही उपयोग करें

क्योंकि फ्यूज और एमसीबी ओवर लोड और शॉर्ट सर्किट दोनों से सुरक्षा देते हैं लेकिन इसमें एमसीबी की एक्यूरेसी सबसे अच्छी होती है।

बिजली की मरम्मत स्वयं न करें

इलेक्ट्रिकल सेफ्टी के अंतर्गत यह सबसे महत्वपूर्ण पॉइंटों में से एक हैं कि यदि आपको बजली में काम करने के दौरान क्या-क्या सुरक्षा नियमों का पालन करना होता है

नहीं पता है तो आप किसी ट्रेड इलेक्ट्रीशियन के द्वारा ही अपने बिजली के काम करवाएं आप स्वयं बिजली के काम को ना करें।

पानी के पास बिजली के उपकरणों का उपयोग सावधानी से करें

इलेक्ट्रिकल सेफ्टी के अंतर्गत यह सबसे महत्वपूर्ण पॉइंटों में से एक हैं कि लोग अक्सर नहाने के दौरान गर्म पानी का उपयोग करते हैं और यह पानी उनको गीजर से मिलता है

क्या गीजर बिजली की सप्लाई से पानी को गर्म करता है कभी-कभी गीजर के अंदर लगा हुआ हीटर एलिमेंट का इंसुलेशन खराब हो जाता है

अब अगर उसे दौरान आप गीजर से नहा रहे हैं और उसमें लीकेज इलेक्ट्रिसिटी आ गई तो आपको बिजली का झटका जरूर लगेगा।

अब यहां पर आप सावधानी है यह रखें  कि जब आप गीजर से नहाए तो पहले गीजर में पानी को गरम कर ले उसके बाद गीजर का प्लगटॉप निकाल दें

जिससे गीजर में बिजली की सप्लाई बंद हो जाएगी फिर आप उस पानी से नहाए आपको कभी भी नहाने के दौरान बिजली का झटका नहीं लगेगा।

इसी तरह कोई भी बिजली का उपकरण हो उसे सबसे पहले बिजली की सप्लाई से अलग करें तब आप उस काम लें।

घरो में अर्थिंग जरूर करवाएं

इलेक्ट्रिकल सेफ्टी के अंतर्गत यह सबसे महत्वपूर्ण पॉइंटों में से एक हैं कि यह घरों में उपयोग होने वाली सुरक्षा में सबसे पहले आता है

घर में अर्थिंग होना अनिवार्य है और घर के हर बिजली के उपकरण से उसका कनेक्शन होना अनिवार्य है क्योंकि जो भी लीकेज इलेक्ट्रिसिटी है

वह सीधे जमीन में चली जाएगी और काम करने के दौरान आपको कोई भी बिजली का झटका नहीं लगेगा।

निष्कर्ष

इस पोस्ट में आपने जाना की इलेक्ट्रिकल सेफ्टी पॉइंट्स में क्या-2 पॉइंट्स आते है जैसे- खराब तारों को तुरंत ठीक करवाएं,गीले हाथों से स्विच न छुएं,ओवरलोडेड सॉकेट का उपयोग न करें,बिजली के उपकरणों को गीले स्थान पर न रखें,बच्चों को बिजली के उपकरणों से दूर रखें,खराब तारों वाले उपकरणों का उपयोग न करें,बिजली के उपकरणों को बंद करके ही प्लग निकालें,फ्यूज या एमसीबी का उपयोग करें,बिजली की मरम्मत स्वयं न करें,पानी के पास बिजली के उपकरणों का उपयोग सावधानी से करें,घरो में अर्थिंग जरूर करवाएं

FAQ:- इलेक्ट्रिकल सेफ्टी पॉइंट्स से सम्बंधित आपके मन में आने वाले प्रश्न

प्रश्न:- बिजली के काम के दौरान अपनी सुरक्षा कैसे करें?
उत्तर:- याद रखे की कही आपके टूल्स पानी से भीगे तो नहीं है बिजली के नंगे तारो को बिना दस्ताना के न छुए इसके आलावा बिजली से लगी आग को कभी पानी से न बुझाये

प्रश्न:- विद्युत सुरक्षा सावधानियां क्या हैं?
उत्तर:- बिजली की आग लगने पर सबसे पहले मेन स्विच बंद कर दे मेन स्विच डीबी में एमसीबी का उपयोग करे अर्थिंग का उपयोग जरुर करे

प्रश्न:- मनुष्य को कितने वोल्ट पर झटका लगता है?
उत्तर:- 50 वोल्ट से अधिक का वोल्टेज किसी को लगता है तो उसे बिजली का झटका महसूस होता है और 90 वोल्ट से ऊपर के वोल्ट पर आदमी की जान जा सकती है
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url