क्या सीलिंग फैन को 24 घंटे तक चला सकते हैं?

इस ब्लॉग में आप सीलिंग फैन को क्या 24 घंटे तक चला सकते है? और इससे पंखे में कोई दिक्कत तो नहीं आएगी

यदि आपसे यह पूछा जाए की क्या सीलिंग फैन को 24 घंटे तक चला सकते हैं? तो इसका जवाब मैं सीधे शब्दों में आप को बताऊं तो आप पंखे को 24 घंटे तक लगातार चला सकते हैं इसमें पंखे को कोई नुकसान होगा।
लेकिन इसमें यह बात बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाती है कि पंखे की क्वालिटी कैसी है जो पंखा आप 24 घंटे चला रहे हैं वह उसके लायक बना भी है या नहीं क्योंकि ऐसा नहीं है की आप पंखे को यदि 24 घंटे तक लगातार चलाएंगे।
तो पंखे में कुछ तो दिक्कतें आएंगी ही लेकिन यदि आपके पंखे की क्वालिटी अच्छी है तो आपका पंखा उन आने वाली समस्याओं से अपने आप को बचाते हुए आपको 24 घंटे की सर्विस देगा।
तो अब यह बात आती है कि क्या-क्या दिक्कतें आएंगी यदि आप पंखे को 24 घंटे तक लगातार चलाते हैं?

क्या सीलिंग फैन को 24 घंटे तक चला सकते हैं?
क्या सीलिंग फैन को 24 घंटे तक चला सकते हैं?

ओवर हीटिंग

ब भी सीलिंग फैन को चलाया जाता है तो उसमें बिजली की सप्लाई दी जाती है और पंखा जितने वाट का होता है उसी के अनुसार वह करंट लेता है और जहां पर भी करंट का प्रवाह होगा वहां पर गर्मी तो उत्पन्न होगी ही होगी।
इसके अलावा जब पंखा 24 घंटे तक लगातार चलाएंगे तो हवा के साथ उसका घर्षण होता है और पंखे के अंदर जो पार्ट लगे हुए हैं उनमें भी कहीं ना कहीं घर्षण तो होता ही है कहीं कम तो कहीं ज़्यादा
इन सब से पंखे में हीटिंग तो होना एक सामान्य सी घटना हो जाती है लेकिन दिक्कत तो वहां पर हो जाती है जब हीटिंग बढ़ाते-बढ़ाते ओवरहीटिंग की तरफ चली जाती है।
अब इस समस्या से बचने के लिए आप यह कर सकते हैं कि जिस कमरे में पंखा चल रहा है वहां का दरवाजा खोल दें खिड़कियां खोल दें रोशनदान खोल दें इससे क्या होगा कि शुद्ध और ठंडी हवा कमरे के अंदर आएगी जिससे पंखा की गर्मी ट्रांसफर होगा जिससे पंखा ओवरहीट नहीं हो पाएगा।

इलेक्ट्रिसिटी बिल

पंखा को जब आप 24 घंटे लगातार चलाएंगे तो पंखा अगर 70 वाट का है तो वह 1 घंटे जब चला लेंगे तो 70 वाट घंटा की बिजली की खपत कर देगा और जब आप उसे 10 घंटे चला देंगे तो 700 वाट घंटा की बिजली की खपत कर देगा
और वहीं पर जब आप उसे 24 घंटे तक लगातार चल देंगे तो पंखा 1.7 किलोवाट घंटा की बिजली की खपत कर देगा जो की लगभग ₹12 के आसपास होता है
तो इससे आपका बिजली का बिल भी बढ़ेगा क्योंकि यह तो एक पंखे की बात है आपके घर में तो कई पंखा होंगे और सभी पंखा जब चलाएंगे तो आपका बिजली का बिल भी बहुत ज्यादा बढ़ जाएगा।

मोटर

जब आप पंखे को 24 घंटे तक लगातार चलाते हैं तो जो चीज 24 घंटे तक लगातार चलती रहती है वह पंखे की मोटर होती है अब अगर मोटर की क्वालिटी अच्छी नहीं है
तो जब आप पंखे को 24 घंटे तक चलाएंगे तो उसमें जो हीटिंग उत्पन्न होगी उससे मोटर की वाइंडिंग पर प्रभाव पड़ेगा वह धीरे-धीरे खराब होती जाएगी और वहीं पर यदि आपके पंखे की गुणवत्ता बहुत अच्छी है तो उस हीटिंग का पंखे के ऊपर कोई विशेष प्रभाव नहीं पड़ेगा।

रख रखाव

जो आपके घर का सीलिंग फैन है अगर उसे आप लगातार 24 घंटे तक चलाते हैं तो निश्चित बात है पंखे पर धूल मिट्टी जमा हो जाएगी इससे पंखे में हीटिंग होती है और पंखा के जलने की संभावना बढ़ जाती है

लेकिन यदि आप समय के साथ पंखे की सफाई करते हैं उसका ध्यान रखते हैं जब गर्मियां खत्म हो तो पंखे को अच्छे तरीके से साफ करके उसके बेअरिंग में मोबिल आयल की बंदे डाल दें
उससे पंखे की बेअरिंग में चिकनाहट बनी रहेगी और जब फिर से गर्मियां शुरू होगी तो जब पंखे को चालू करेंगे तो पंखा बिना किसी समस्या के चलने लगेगा

छत्त का पंखा 24 घंटे में कितनी बिजली खर्च करता है?

सीलिंग फैन घर में सबसे ज्यादा उपयोग होने वाले उपकरणों में से एक है तो यदि आप सीलिंग फैन को 24 घंटे तक चलाते हैं तो उसके बिजली खर्च की गणना करे तो अगर आपका पंखा नई टेक्नोलॉजी का नहीं है। 
तो वह 50 से लेकर के 70 वाट के बीच में होगा और यदि आपका पंखा नई टेक्नोलॉजी का है तो वह 25 से लेकर के 35 वाट के बीच में होगा तो दोनों पंखों की अलग-अलग बिजली की खपत होगी

यदि सामान्य सीलिंग फैन है तो बिजली का खर्च

70 वाट का सीलिंग फैन 24 घंटे चलाने पर बिजली का बिल
70 वाट पंखा × 24 घंटा = 1680 वाट घंटे
चूँकि 1 किलोवाट = 1000 वाट
तो 1680/1000 = 1.68 किलोवाट घंटा
यदि 70 वाट का पंखा 24 घंटे तक लगातार चलाते है और आपके यहाँ पर 1 किलोवाट घंटे का  बिजली का बिल 7 रूपया है तो = 1.68 × 7 = 11.76 रूपया बिजली का बिल आएगा

यदि BLDC सीलिंग फैन है तो बिजली का खर्च

30 वाट का सीलिंग फैन 24 घंटे चलाने पर बिजली का बिल
30 वाट पंखा × 24 घंटा = 720 वाट घंटे
चूँकि 1 किलोवाट = 1000 वाट
तो 720/1000 = 0.72 किलोवाट घंटा
यदि 30 वाट का पंखा 24 घंटे तक लगातार चलाते है और आपके यहाँ पर 1 किलोवाट घंटे का  बिजली का बिल 7 रूपया है तो = 0.72 × 7 = 5.04 रूपया बिजली का बिल आएगा

क्या पंखे में आग लग सकती है?

सीलिंग फैन कोई यदि आप 24 घंटे तक लगातार चलाते हैं तो जैसा कि मैंने आपके ऊपर बताया है कि पंखे में हीटिंग बहुत ज्यादा होगी अब अगर आपका पंखा अच्छी गुणवत्ता का नहीं है
तो पंखा ओवरहीट होकर के उसकी वाइंडिंग में आग लग सकती है और इस तरह से पंखे में आग लग सकती है लेकिन वहीं पर यदि आपका पंखा अच्छी गुणवत्ता क्वालिटी का है
तो उसमें हीटिंग को मैनेज करने की क्षमता होगी जिससे पंखा आपका ओवरहीट नहीं होगा यदि आप उसे 24 घंटे तक चलाते हैं तो पंखा ओवरहीट नहीं होगा तो उसके जलने की कोई संभावना नहीं रह जाती है

क्या पंखे को लगातार चलने देना सुरक्षित है?

यह बात तो ठीक है कि आपके पंखे की गुणवत्ता बहुत अच्छी है जो आपने अपने घर में लगा रखा है लेकिन अगर यह बात आती है कि पंखे को लगातार चलने देना सुरक्षित है तो इसका जवाब होगा नहीं 
आपको कुछ-कुछ समय पर पंखे को बंद कर देना चाहिए अगर बहुत ज्यादा जरूरी है तो ही आप उसे 24 घंटे तक चलाएं अगर आप उसे दो से तीन स्टेप में 24 घंटे में चलते हैं
मतलब 24 घंटे में यदि आप पंखे को बीच-बीच में आधा-आधा घंटे के लिए बंद कर देते हैं तो आपके पंखे में जो हीटिंग का समस्या है वह नहीं आएगी और पंखे की वाइंडिंग पर कोई असर नहीं पड़ेगा और पंखे की लाइफ मेंटेन रहेगी

निष्कर्ष

इस पोस्ट में आपने जाना की अगर आपके घर के पंखे को 24 घंटे तक लगातार चला सकते है या नहीं अगर पंखे को 24 घंटे तक लगातार चलाते है तो हमें क्या-क्या सावधानी बरतनी चाहिए
इसके आलावा इससे जुड़े कई और टॉपिक पर बात की धन्यबाद

FAQ:- पंखे से सम्बंधित आपके मन में आने वाले प्रश्न

प्रश्न- 8 घंटे तक पंखा चलाने में कितना खर्च आता है?
उत्तर- 50 वाट का सीलिंग फैन 8 घंटे चलाने पर बिजली का बिल
50 वाट पंखा × 8 घंटा = 400 वाट घंटे
चूँकि 1 किलोवाट = 1000 वाट
तो 400/1000 = 0.40 किलोवाट घंटा
यदि 50 वाट का पंखा 8 घंटे तक लगातार चलाते है और आपके यहाँ पर 1 किलोवाट घंटे का  बिजली का बिल 7 रूपया है तो = 0.40 × 7 = 2.8 रूपया बिजली का बिल आएगा

प्रश्न- चार्ज वाला पंखा कितने घंटे चलता है?
उत्तरअलग-अलग कंपनी के पंखे बाज़ार में उपलब्ध है जिनमे अलग-अलग रनिंग टाइम है एक औसत रनिंग टाइम 8 घंटे का है

प्रश्नसीलिंग फैन 1 घंटे में कितनी बिजली खाता है?

उत्तर50 वाट का सीलिंग फैन 1 घंटे चलाने पर बिजली का बिल
50 वाट पंखा × 1 घंटा = 50 वाट घंटे
चूँकि 1 किलोवाट = 1000 वाट
तो 50/1000 = 0.05 किलोवाट घंटा
यदि 50 वाट का पंखा 8 घंटे तक लगातार चलाते है और आपके यहाँ पर 1 किलोवाट घंटे का  बिजली का बिल 7 रूपया है तो = 0.05 × 7 = 0.35 रूपया बिजली का बिल आएगा

Next Post
No Comment
Add Comment
comment url