पंखे में कैपसिटर कैसे लगाए?

चूँकि पंखे में कैपसिटर स्टार्ट रन मोटर लगी होती है इसलिए पंखे में कैपसिटर लगाना अनिवार्य होता है पंखे में कैपसिटर रनिंग और स्टार्टिंग वाइंडिंग के सीरीज में लगता है

पंखे की मोटर में कैपसिटर जोड़ने के लिए पंखे के किसी एक बाइंडिंग के साथ कैपसिटर को श्रेणी क्रम में जोड़ना होता है पंखे में कैपसिटर का काम सिर्फ इतना ही होता है

कि यह मोटर को स्टार्ट होने के लिए शुरुआती टार्क प्रदान करता है लेकिन इस कैपसिटर का मान (कैपेसिटेंस) जितना अधिक टार्क (गति) से पंखा घूमेगा।

इसमें एक महत्वपूर्ण फायदा यह भी होता है कि यह मोटर के पावर फैक्टर को भी बढ़ता है।

👉  इलेक्ट्रिकल सेफ्टी पॉइंट्स

👉 क्या सीलिंग फैन को 24 घंटे तक चला सकते हैं?

पंखे का कैपसिटर कैसे चेक करें?

पंखे के कैपसिटर को चेक करने के 2 तरीके हैं पहला तरीका तो यह है जो की सबसे बेसिक तरीका है की कैपसिटर के दोनों तारों को जो 5 एंपियर का सॉकेट फेज न्यूट्रल होता है
उसमें लगा दें इससे आपका कैपसिटर चार्ज हो जाएगा और उसमें चटचटाहट की आवाज आएगी उसके बाद कैपसिटर को बाहर निकाल करके उन दोनों तारों को सावधानीपूर्वक टच कराएं
ध्यान रहे यह तार आपके शरीर से ना टच हो नहीं तो आपको विद्युत का झटका बहुत तेजी से लगेगा अब अगर दोनों तारों को टच करने पर तेजी से चट्ट की आवाज आती है तो आपका कैपसिटर सही है
पंखे में कंडेंसर कैसे लगाए?
पंखे में कंडेंसर कैसे लगाए?
दूसरा तरीका यह है कि यदि आपके पास मल्टीमीटर है तो मल्टीमीटर के सिलेक्ट को कैपसिटर पर सेलेक्ट करे उसके बाद मल्टीमीटर के दोनों प्रोब को कैपसिटर के दोनों तारों पर लगाएं
अब अगर मल्टीमीटर पर रीडिंग वहीं आ रही है जितने मान का कैपसिटर है कैपसिटर कितने मान का है उस पर लिखा होता है जो की माइक्रो फैरड में होता है तो कैपसिटर सही है
मल्टीमीटर से चेक करने का एक और तरीका होता है किसी-किसी मल्टीमीटर में कैपसिटर को चेक करने का ऑप्शन नहीं होता है
तो उस स्थिति में मल्टीमीटर को ओम पर सेट करें अब मल्टीमीटर के दोनों प्रोब को कैपसिटर के दोनों तारों पर कनेक्ट करें इसके बाद मल्टीमीटर की रीडिंग को देखें
अगर कैपसिटर आपका सही है तो मल्टीमीटर पर बहुत कम प्रतिरोध या शून्य प्रतिरोध दिखाएगा। पर वहीं पर अगर रीडिंग अनंत या बहुत अधिक दिख रहा है तो कैपसिटर खराब हो सकता है

पंखे में कैपसिटर का क्या काम होता है?

पंखे में सिंगल फेज इंडक्शन मोटर का उपयोग किया जाता है जो की परमानेंट कैपसिटर टाइप मोटर होती है सिंगल फेज की जो मोटर होती है
वह सेल्फ स्टार्ट नहीं होती इसका मतलब यह हुआ की मोटर को यदि आप सीधे बिजली की सप्लाई से जोड़ देते हैं और उसमें कैपसिटर नहीं लगा है
तो मोटर चलेंगी ही नहीं तो अब बात आती है की मोटर को हम सेल्फ स्टार्ट कैसे करें सेल्फ स्टार्ट करने के लिए जब तक मोटर को दो फेस नहीं मिलेंगे तब तक मोटर सेल्फ स्टार्ट नहीं होगी
मतलब इंडक्शन मोटर को दो फेज का इंडक्शन मोटर बनाना पड़ेगा जब दो फेज का इंडक्शन मोटर यह बन जाएगा तो इसमें एक खास दिशा में टार्क पैदा होगा और मोटर घूमने लगेगी
कुल मिलाकर हम कह सकते हैं कि कैपसिटर पंखे की मोटर को सेल्फ स्टार्ट इंडक्शन मोटर बनाता है। अगर पंखे में से कैपसिटर को निकाल दे तो हो सकता है
पंखा बहुत कम गति से घूमें या पंखा स्टार्ट ही ना हो ऐसी स्थिति में पंखे को हाथ से या किसी डंडे से शुरुआती स्टार्ट देना होगा।

सीलिंग फैन का कनेक्शन कैसे करे?

सीलिंग फैन का कनेक्शन करने से पहले उसमें कैपसिटर को सबसे पहले जोड़ना होता है इसके लिए पंखे के अंदर दो वाइंडिंग होती है जिसमें से पहली रनिंग और दूसरी स्टार्टिंग वाइंडिंग होती है
अब सबसे पहले रनिंग और स्टार्टिंग दोनों वाइंडिंग को आपको मल्टीमीटर से चेक करना है जिसमें से जो रनिंग वाइंडिंग होगी उसका रेजिस्टेंस ज्यादा होगा और स्टार्टिंग वाइंडिंग का रेजिस्टेंस कम होगा
अब सबसे पहले रनिंग वाइंडिंग का एक सिर और स्टार्टिंग वाइंडिंग का एक सिर दोनों को एक साथ जोड़ देना है यह दोनों सिरे मिलकर के कामन हो जाता है
इसके बाद रनिंग वाइंडिंग का एक सिर और स्टार्टिंग वाइंडिंग का एक सिरा बचता है इन्हीं दोनों सिरों में कैपसिटर के दोनों तारों को जोड़ देना है अब पंखे के कनेक्शन की बात आती है यानी की सप्लाई से जोड़ना है
इसके लिए जो रनिंग और स्टार्टिंग वाइंडिंग के एक-एक सिरे को जोड़कर के कामन बनाया था उसमें न्यूट्रल की सप्लाई देनी हैऔर बाकी के बचे हुए दोनों तार एक रनिंग और एक स्टार्टिंग का में आपको रनिंग वाइंडिंग के सिरे में फेज की सप्लाई देनी है आपका पंखा सीधा चलने लगेगा।

निष्कर्ष

इस ब्लॉग में आपने जाना की आपके घर में लगे हुए पंखे में कैपसिटर कैसे लगाए? इसके आलावा पंखे का कैपसिटर कैसे चेक करे?, पंखे में कैपसिटर का क्या काम होता है इसके आलावा सीलिंग फैन का कनेक्शन कैसे करे? इन सभी टॉपिक पर विस्तार से आपने जाना। धन्यवाद

FAQ:- पंखे में कैपसिटर से सम्बंधित आपके मन में आने वाले प्रश्न।

प्रश्न:- पंखे में  कौन सा कैपसिटर लगाये।
उत्तर:- पंखे में वोल्टेज के अनुसार कैपसिटर लगता है अगर वोल्टेज 220 वोल्ट से कम आ रही है तो अधिक मान का कैपसिटर लगेगा और अगर 220 वोल्ट से अधिक वोल्टेज आ रही है तो कम मान का कैपसिटर लगेगा और अगर वोल्टेज 220 वोल्ट सही से आ रही है तो 2.5 μF का कैपसिटर  लगेगा
प्रश्न:- पंखे में दो कैपसिटर लगाने से क्या होगा?
उत्तर:- पंखे में 2 कैपसिटर तभी लग सकता है जब आपके यहाँ पर वोल्टेज कम आ रहा हो मतलब 220 वोल्ट से कम 170 या 180 वोल्ट आ रहा हो अगर वोल्टेज 220 वोल्ट आ रहा है तो आप बिलकुल भी 2 कैपसिटर न लगायें नहीं तो आपका पंखा जल जायेगा
प्रश्न:- क्या बिना कैपसिटर के पंखा चल सकता है?
उत्तर:- नहीं बिना कैपसिटर के पंखा नहीं चल सकता क्योंकि पंखे की मोटर सेल्फ स्टार्ट नहीं होती है अगर कैपसिटर नहीं लगा है तो आपको शुरू में एक बार पंखे को हाथ से या डंडे से घुमाना पड़ेगा जब एक बार पंखा को स्टार्टिंग घुमाव मिल जायेगा फिर पंखा घुमता रहेगा
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url