Electricity safety for home
हम आप जितना भी मेहनत करते हैं जिंदगी में संघर्ष करते हैं उन सभी का एक ही सबसे बड़ा उद्देश्य होता है कि हमारा घर परिवार पूरी तरह से सुरक्षित हो
हम जब दिन भर मेहनत करके शाम को घर पहुंचे तो हमारे परिवार के सभी सदस्य सुरक्षित मिले लेकिन हमारे आपके घरों में जिस बिजली का उपयोग होता है
उससे हमें अपने परिवार को 100% सुरक्षित करना आवश्यक है। इसके लिए इस पोस्ट में कुछ 5 महत्वपूर्ण तरीके बताए गए हैं जिनका अगर आप उपयोग करते हैं
तो आप लगभग अपने घर को 100% तक Electrical safety में रख सकते हैं।
electricity safety for home |
Rccb लगाना (Residual Current Circuit Breaker)
इसका फुल फॉर्म (Residual Current Circuit Breaker) होता है अगर यह आपने इसे अपने घर में इसे लगा रखा है तो आपके घरों में जो छोटे बच्चे होते है
अगर किसी कारण से वे बिजली के सॉकेट में अपनी पतली-पतली उंगलियां डालते हैं जो कि आसानी से सॉकेट में चली जाती है तो आपका Electricity safety for home की सुरक्षा नहीं हो पायेगी और बच्चे को बिजली का झटका जरूर लगेगा
हो सकता है बच्चे की मृत्यु भी हो जाए घर के अन्य सदस्य अगर कहीं पर काम कर रहे हैं या किसी चीज को छुए हुए हैं जो बिजली से चल रही है जैसे की प्रेस अगर उसका तार काटा हुआ है
और गलती से आपने उस तार को छू लिया तो आपको बिजली का बहुत तगड़ा झटका लगेगा लेकिन वहीं पर यदि आपने अपने घर में Rccb लगा रखा है तो आपको और आपके परिवार को बिजली के खतरे से डरने की जरूरत नहीं है
क्योंकि Rccb करंट बैलेंस के सिद्धांत पर काम करता है मतलब फेज से होकर के जितना करंट सर्किट में प्रवाहित होगा रिटर्निंग में न्यूट्रल पर उतना करंट Rccb सेंस करता है
अगर उतना करंट Rccb के न्यूट्रल पॉइंट पर वापस नहीं आता है तो Rccb तुरंत सर्किट को ट्रिप कर देगी वह इस कम हुए करंट को लीकेज करंट समझेगी
और यह लीकेज करंट अगर 30 मिली एंपियर से ज्यादा हुआ तो यह सर्किट को तुरंत बंद कर देगा जिससे किसी घटना को रोका जा सकता है
यह Rccb 30 मिली एंपियर, 100 मिली एंपियर, और 300 मिली एंपियर का बाजार में उपलब्ध है अब आपको जिस प्रकार के Rccb की जरूरत हो
अपनी जरूरत के अनुसार उसे लगाये जहां पर बहुत ज्यादा सुरक्षा की जरूरत है मतलब जहां पर मनुष्य का कार्यक्षेत्र ज्यादा है वहां पर 30 मिली एंपियर का Rccb लगाएं।
नो जॉइंट केबल
अक्सर यह देखा जाता है कि हमारे आपके घरों में जो पोर्टेबल उपकरण लगे होते हैं अगर उस उपकरण को सप्लाई देने वाला तार छोटा है
तो उसे सप्लाई देने के लिए उसमें दूसरा तार जोड़ दिया जाता है जो की एक गलत तरीका है अगर उस उपकरण को सप्लाई देने वाला तार छोटा हो जाता है
तो उसके लिए एक्सटेंशन बोर्ड का उपयोग करें ना की तार को जोड़ें इसके अलावा किसी भी उपकरण को बिजली सप्लाई देने के लिए प्रयास करें कि उसमें जॉइंट ना हो अगर जॉइंट रखना मजबूरी है
तो उस पर सही प्रकार से इंसुलेशन चढ़ा दें और वह इंसुलेशन इस प्रकार का हो कि आसानी से वह इंसुलेशन हटाया ना जा सके इसके अलावा वह इंसुलेशन वाटर प्रूफ भी होना चाहिए।
अर्थिंग
अर्थिंग को लोग बहुत ही हल्के में लेते हैं लेकिन ऐसा नहीं है अगर आपको अपने घर की 100% Electrical safety सुनिश्चित करनी है
तो आपको अपने घर में अर्थिंग जरूर करनी चाहिए ऐसा नहीं है कि अर्थिंग कराना बहुत महंगा है पुराना तरीका जिसमें गड्ढा खोदकर के नमक और कोयला डाला जाता था
वह अर्थिंग करना निश्चित बात है महंगा पड़ता था लेकिन आजकल के समय में केमिकल अर्थिंग की टेक्नोलॉजी आ चुकी है यह काफी सस्ता पड़ता है
और इसे आप आसानी से स्वयं कर सकते हैं इसमें केमिकल अर्थिंग की पूरी एक किट आती है जिसकी कीमत लगभग 3000 के आसपास अधिकतम होती है
यह 2000 से शुरू हो जाती है आपके जैसा लेना है जैसा आपका बजट है उस प्रकार का आप ले लें इस अर्थिंग को करना बहुत ही आसान है
अगर आपने सही प्रकार से अपने घर में अर्थिंग कर रखी है तो आपका घर बिजली की सप्लाई से 100% सुरक्षित रहेगा।
जो भी लीकेज इलेक्ट्रिसिटी या आकाशीय बिजली होगी वह अर्थिंग के माध्यम से जमीन में चली जाएगी।
स्विच ऑफ व्हेन अनप्लग
अक्सर घरों में देखा जाता है कि जैसे आपका कोई टेबल फैन चल रहा है या प्रेस से कपड़ा प्रेस कर रहे हैं या कोई भी पोर्टेबल इलेक्ट्रिकल उपकरण उपयोग किया जा रहा है
और उसे बंद करना होता है तो लोग अक्सर या गलती करते हैं कि वह उपकरण जब चल रहा होता है मतलब उसमें बिजली की सप्लाई जा रही होती है
इस कंडीशन पर उसके प्लग टॉप को सॉकेट से निकाल दिया जाता है यह एक बहुत ही गलत तरीका है इसमें आपको बिजली का झटका लग सकता है
और यह किसी बड़ी दुर्घटना को कर सकता है इसके लिए आप क्या करें कि जब भी उस उपकरण को बंद करना हो तो सबसे पहले स्विच को बंद करें
उसके बाद प्लग टॉप को निकालें इससे किसी भी दुर्घटना के होने की संभावना न के बराबर हो जाती है।
घर के बच्चों को बिजली के उपकरणों से दूर रखें
आपको अपने घर के बच्चो को Electricity safety for home में बिजली का कोई भी उपकरण बच्चों की पहुंच से दूर ही होना चाहिए अक्सर यह देखा जाता है कि 5 एंपियर के सॉकेट के कुछ पॉइंट्स नीचे दो फीट की ऊचाई पर लगे होते है
जहां छोटे बच्चे आसानी से पहुंच जाते है आप प्रयास करें कि उन सॉकेट के ऊपर सेलो टेप लगा दे या उन सॉकेट के ऊपर तीन पिन का पीवीसी कैप आता है
उसे लगा दे जिससे बच्चों की उंगली सॉकेट के छेद में नहीं जाएगी।
निष्कर्ष
यदि आप इन 5 तरीकों का उपयोग करते है तो निश्चित ही आप electricity safety for home के अंतर्गत आने वाले प्रमुख तरीको का पालन करेंगे जिससे आप अपने घर की और घर के लोगो की बिजली से सुरक्षा कर पाएंगे।
FAQ:- Electricity safety for home से सम्बंधित आपके मन में आने वाले प्रश्न।
प्रश्न:- बिजली के खतरों को कैसे रोका जा सकता है?
उत्तर:- किसी भी बिजली के उपकरण पर काम करने से पहले उसके बारे में जानकारी ले और आप इलेक्ट्रिकल सर्किट न बनाने दे।
प्रश्न:- घरों में विद्युत के क्या-क्या खतरे हैं?
उत्तर:- घर में अर्थिंग का न होना, घर की ख़राब वायरिंग
प्रश्न:- बिजली के खतरों को कैसे पहचानें?
उत्तर:- ख़राब वायरिंग, ओवर लोड सर्किट, उपकरण का ख़राब इंसुलेशन।