ABOUT US

ABOUT US- रुद्रेश कुमार श्रीवास्तव


मेरा नाम रुद्रेश कुमार श्रीवास्तव है मेरी अधिकतम शैक्षणिक पढाई स्नातक हुई है इसके साथ-साथ मैंने आईटीआई इलेक्ट्रीशियन ट्रेड से 2006-2008 के बीच में किया है चूँकि मेरे इलेक्ट्रीशियन ट्रेड के अध्यापक बहुत ही महान गुरु थे उन्होंने अपने सभी शिष्यों को इलेक्ट्रीशियन की शिक्षा देने में कोई कमी नहीं छोड़ी यही कारण है कि जो थोड़ा बहुत बिजली से संबंधित जानकारी मेरे पास है वह मेरे परम पूज्य गुरुजी का ही दिया हुआ है मैंने 2006-2008 में आईटीआई करने के बाद कई कंपनियों में काम किया जो अंतरराष्ट्रीय स्तर की है जिसमें स्टील प्लांट, हिंदुस्तान युनिलीवर, एंकर हेल्थ एंड ब्यूटी केयर लिमिटेड, पेप्सीको इंडिया में भी मैने कार्य किया है इस प्रकार से मेरा 15-16 सालों का विद्युत विभाग में कार्य करने का अनुभव है। इसीलिए जो भी पोस्ट मैं अपने ब्लॉग में लिखता हूँ उसमें इलेक्ट्रीशियन थ्योरी की जानकारी तो होती ही है इसके अलावा इंडस्ट्री में कार्य करने के दौरान जो प्रेक्टिकल अनुभव होता है उसको भी मैं अपने ब्लॉग (https://www.50hzelectrical.in/) पोस्ट में 100% देने का पूरा प्रयास करता हूँ।

नागरिकता- भारतीय

निवास- कानपुर, उत्त्तर प्रदेश

रुचियाँ- लोगों की सहायता करना, गरीबों की मदद करना, इतिहास की किताब पढ़ना, बिजली से जुड़े प्रोजेक्ट को करना, इलेक्ट्रिकल में रूचि रखने वाले लडको के सवालों का उत्तर देना, Youtube पर जो कमेंट आते है जो लोगो से प्रश्नों पर विडियो बनाकर उनके उत्त्तर देना।

50हर्ट्ज़ इलेक्ट्रिकल ब्लॉग के बारे में-

https://www.50hzelectrical.in/

50हर्ट्ज़ इलेक्ट्रिकल ब्लॉग का उद्देश्य-

इस ब्लॉग का उद्देश्य बिजली से संबंधित जो भी लोगों के मन में प्रश्न है जिनका जवाब उनको नहीं मिल पा रहा है जैसे की ट्रांसफार्मर, एसी मोटर, डीसी मोटर, कैपेसिटर, रजिस्टेंस, डीजल जनरेटर, अल्टरनेटर, इलेक्ट्रो मैगनेट, चुम्बक, इलेक्ट्रिकल वायरिंग, इलेक्ट्रिकल सर्किट आदि से सम्बंधित जानकरी प्रदान करना है


सोशल मीडिया संपर्क सूत्र-

ईमेल पता- rudreshkumarsrivastav@gmail.com



No Comment
Add Comment
comment url